एक बार फिर अपने पुराने को-स्टार्स संजय दत्त और मनीषा कोईराला के साथ फिल्म ‘प्रस्थानम’ में जैकी श्रॉफ ;फिर दिखाई देंगे। जैकी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। इस समय अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में रह रहे जैकी; अपने बेटे टाइगर की सफलता पर भी काफी खुश हैं। जैकी का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में दोस्तों के लिए प्रॉडक्शन हाउस के लिए यहां तक कि पैसे के लिए भी फिल्में की हैं और इसी आधार पर वह आज भी फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘मिशन कश्मीर’ के आतंकवादी, ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के इंटेलिजेंस चीफ, ‘देवदास’ के अय्याश चुन्नीलाल या ‘रंगीला’ के सुपरस्टार, लगभग हर तरह के किरदार में ढल जाते हैं।
जैकी ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किरदार छोटा है या बड़ा है या मेरा नाम पहले दिया गया है या बाद में।
Facebook Comments